सीधी/पथरौला ( ईन्यूज़ एमपी ) - मझौली जनपद अंतर्गत संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौला में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बडे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां वीणा वादिनी की पूजा अर्चना के बाद की गयी। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें प्रिया त्रिपाठी, ज्योति पाण्डेय, दीप्ती तिवारी, वर्षा नवैत, स्लेषा नवैत, संध्या गुप्ता, सुजाता गुप्ता, पुष्पांजली द्विवेदी, कविता गुप्ता, रितेष गुप्ता, श्रेयांस तिवारी, मोहन पाण्डेय, आकांक्षा गुप्ता, कविता नापित, प्राची गुप्ता, साक्षी मिश्रा, सहित सैकडों छात्रों ने सांकृतिक कार्यंक्रम में भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाते हुये प्रस्तुतियां पेश की छात्रों के द्वारा दी गयी गजल, भजन, कब्बाली, नुक्कड, नाटक, जैसी प्रस्तुतियों ने उपस्थित ग्रामीण जनों आये हुये अतिथिओं को मन्त्रमुग्ध कर दिये तथा प्रांगण में उपस्थित जन समुदाय तालियों की गडगडाहट से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आये धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप सुधीन्द्र शुक्ला रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिता सुधीन्द्र शुक्ला जिला पंचायत सदस्य मझौली ने की साथ ही रमाशंकर द्विवेदी, संतोष तिवारी, विमलेश मिश्रा जनपद सदस्य, धीरज मिश्रा, अंशुमान तिवारी, आशोक तिवारी, फादर जोसेफ, फादर टोनी, गांधी विद्यालय सीधी के संचालक, तत्सत मिश्रा, श्यामलाल नामदेव, भूपेन्द्र मिश्रा, पियूस दर्शन द्विवेदी, विनय मिश्रा, प्रेमनरायण मिश्रा, हुब्बलाल त्रिपाठी, रामसुन्दर गुप्ता, कृष्णकुमार सिंह, पवन मिश्रा, महेश प्रजापति, लालमणि गुप्ता, रमाशंकर पाण्डेय, प्रकाश मिश्रा, गोपालस्वरूप द्विवेदी, धीरेश मिश्रा, मिस्टर द्विवेदी, रामबहोर गुप्ता, उमेश पाण्डेय, रबी द्विवेदी सहित आस पास की विद्यालयों के छात्र शिक्षक अविभावक सहित हजारों की तादात में ग्रामीण इस कडाके की ठन्ड में भी देर रात तक संगीत का आन्नद लेते रहे।