enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुशमी अंचल के कोनें कोंनें में लहराया तिरंगा...........

कुशमी अंचल के कोनें कोंनें में लहराया तिरंगा...........

सीधी/पथरौला ( ईन्यूज़ एमपी ) - आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अंचल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में शानों शौकत से तिरंगा फहराया गया। अचंल के एकलव्य विद्यालय टमसार के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व जनपद अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य जमुनी देबी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्टगान व मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया तथा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया साथ ही विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र/छा़त्राओं को अतिथियों द्वारा देशभक्ति की सपथ दिलाई गयी।
तत्पश्चात शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रम जिसमें अंचल के भिन्न भिन्न विद्यालयों से आयें छात्रों कें द्वारा गजल, भजन, कर्मा, बघेली लोकगीत सहित देशभक्ति से ओत प्रोत कर देने जैसी प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा छात्रों की प्रस्तुतियों का अभिवादन करतल ध्वनि से करते रहे। कार्यक्रम में शामिल हुये प्रतिभागियों कों पुरूस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, भानू प्रताप सिंह भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुशमी, डाॅ0 आरबी सिंह मरकाम बीयमओं कुशमी, राजकुमार तिवारी भाजपा महामंत्री कुशमी, अनुपम जायसवाल, अमित श्रीवास्तव, शन्तोष तिवारी, मकरन्द सिंह पूर्व सरपंच टमसार, पीके पाण्डेय प्राचार्य, भूपेन्द्र सिंह पूर्व जलउभोक्ता अघ्यक्ष टमसार, के सहित काफी मात्रा में ग्रामीण व अविभावक गण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment