सीधी ( ईन्यूज एमपी)-आज माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी मे चलाए गए विशेष अभियान के दौरान थाना बहरी क्षेत्र में निम्नानुसार आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी- 1- आरोपी विनोद पिता मोहन साकेत 25 साल निवासी चंदवाही के कब्जे से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमती 1000 रुपए 2- आरोपी भैयालाल कुशवाहा पिता शंकर कुशवाहा 50 साल निवासी तरका के कब्जे से 41 पाव सुपर मास्टर , कीमती 2460 रुपए , 15 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमती 750 रुपए 3- आरोपी शिव बहोर जयसवाल पिता शिवप्रसाद जयसवाल 51 साल निवासी डोल के कब्जे से 19 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमती 950 रुपए 4- आरोपी बजरंगी पनिका पिता रामफल पनिका 60 साल निवासी तरका के कब्जे से 21 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 1050 रुपए 5- आरोपी श्रीमान सिंह पिता चंदू सिंह गोड़ निवासी ददरी के कब्जे से 28 पाव पोलो विस्की कीमती 1400 रुपए 6- जगदीश सिंह गोड़ पिता लल्लू सिंह गोड़ 51 साल निवासी खोंचीपुर 30 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमती 1500 रुपए 7- राजपति साहू पिता दुलारे साहू 55 साल निवासी कुशियारी 22 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमती 1100 रुपए 8- सरजू पाण्डेय पिता राम सुन्दर पाण्डेय 55साल निवासी डढ़िया हाल मायापुर के कब्जे से 24 पॉव देशी मदिरा प्लेन कीमती 1200 रुपए इस तरह सभी आरोपियों से 132 पॉव देशी मदिरा प्लेन तथा 69 पाव विदेशी मदिरा कुल 201 पाव कीमती 10360 रुपए की जप्त कर अभियुक्तों के विरुद्ध अलग अलग 34 आबकारी एक्ट के तहत अपराध का पंजीयन किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक आर पी त्रिपाठी के हमराह प्रधान आरक्षक अवनीश चौधरी आरक्षक विपिन उर्फ़ बन्टी , आरक्षक नवीन, सुभाष ,लल्लू विश्वकर्मा , संत कुमार, विकास तिवारी महिला आरक्षक सुधा सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।