enewsmp.com
Home सीधी दर्पण क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने एस जी एस के छात्रों को दिलाई शपथ

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने एस जी एस के छात्रों को दिलाई शपथ

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जिले स्तिथ संजय गाँधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में रास्ट्रीय मतदाता दिवश के अवसर पर विशेस जनजागरूकता का आयोजन किया गया। सीधी इकाई प्रभारी हिमांशु सोनी ने छात्रों को बताया की हम साल के पहले महीने में हैं और सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं में से एक जो है वह है हमारा गणतंत्र दिवस। लेकिन एक और महत्वपूर्ण दिन इसी महीनेमें आता हैए जो है राष्ट्रीय मतदाता दिवस। यह भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन का उद्देश युवा भारतीय मतदाताओं को लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारत सरकार ने २०११ साल से हर साल २५ जनवरी को श्राष्ट्रीय मतदाता दिवसश् के रूप में मनाने का फैसला किया।
भारत की ५०ः से अधिक आबादी ३५ साल के उम्र के निचे की है और इसका एक बड़ा हिस्सा १८ साल का पड़ाव पार कर रहा है। उन्हें जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्हें अपने अधिकारों और दायित्वों का एहसास कराना बहुत जरूरी हैद्य इस तरह से हम लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी बढ़ा सकतें है।
किसी भी देश के नागरिक के लिए मतदान अतिआवश्यक है। जब राष्ट्र का नागरिक एक मतदाता की नजर से मतदान करता है और चुनाव में सम्मिलित होकर देश तथा राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है तो वे अपने देश के एक सच्चे नागरिक की भूमिका बखूबी तरीके से निभा रहा होता है। हमारे मतदान से ही देश और राज्य का वर्तमान और भविष्य निर्धारित होता है क्योंकि हम जिस दल या प्रतिनिधि को चुनते है वो हमारा नेतृत्व करता हैए हमें उसी के शासन और नीतियों पर ही चलना पड़ता है। इसीलिए हम सबसे यही कहना चाहेंगे कि कृपया सोच.समझकर और गंभीर विचार.विमर्श करके ही अपने देश.वतन के प्रति अपना मतदान कीजिए।कार्यक्रम के दौरान इकाई प्रभारी द्वारा छात्रों को सपथ भी दिलाया गया

Share:

Leave a Comment