सीधी/पथरौला(ईन्यूज़ एमपी) - जिले के मडवास ग्राम रेल्वे स्टेशन में आज रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने की दृष्टि से हजरों की तादात में ग्रामीण जन उपस्थित होकर रेल की पटरी के बीच बैठ गये। जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह की आगुवाई में निर्धारित दिनांक को रेल रोको आंदोलन किया गया आन्दोलन में सिंगरौली से चलकर निजामुद्दीन के लिये चलाई गयी सप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मडवास में ठहराव के लिये किया गया जिसमें रोकों टोको ठोकों का्रन्तिकारी मोर्चा, माकपा, आदि के सहित कई सामाजिक संगठनों के द्वारा उक्त आन्दोलन के अपना सहयोग प्रदान किया और उक्त एक्सप्रेस गाडी को आता देख हजारों की संख्या में पुरूष व महिलायें पटरी पर बैठ गये जिसे देख चालक द्वारा पहले तो तकरीबन आधे घंटा तक आउटर सिगनल के पास ही रोक दिया गया बाद में पुलिस बल के द्वारा पटरी से भीड को किनारे किया गया तब रेलगाडी स्टेशन परिसर पर पहुची जहां तकरीबन डेढ घन्टे तक रेल के पहिये जाम रहे और लोगो का हुजूम स्टेशन व पटरी पर जमा रहा। अन्त में रेल्वे विभाग जबलपुर से आये एडीयम के द्वारा ठहराव के लिये दो माह विचार करनें का आश्वसन दिया गया तदोपरान्त रेलगाडी आगे बढ सकी और आन्दोलन की आगुआई कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह के द्वारा आन्दोलन समाप्ति की घोषणा की गयी। बूंद भर पानी को तरसे यात्रीः-आन्दोलन के दौरान तकरीबन दो घंटे तक लगातार रेलगाडी के पहिये थम जानें के कारण यात्रा कर रहे लोंगों को बूंद-बूंद पानी के लिये तरसना पडा वहीं जिन यात्रियों के साथ छोटे बच्चे थे उनकी तो हालत खराब थी सिंगरौली से यात्रा कर रहें मोहम्मद अयूब, मोहम्मद अफताब, रामलाल राठौड, देवेन्द्र तिवारी, आशा सिंह, रामदीन शाह, अवनी कुशवाहा आदि लोंगों ने बातचीत के दौरान कहा कि जनता की मांग जायज है लेकिन हम यात्रियों के परेशानी के बारे में भी आम जनता व प्रशासन को सोचना चााहिये छोटे बच्चे है साथ में यहां पानी तक की व्यावस्था नहीं है बच्चे प्यास से व्याकुल हो रहे है। पुलिस भी रही मुस्तैदः-स्टेशन परिसर में भीड को देखते हुये जहां रेल्वे पंुलिस के साथ साथ जिला पुलिस भी चैकन्नी रही वहीं एडिशनल यसपी सीधी प्रदीप शेंडे ने स्वंय मोर्चा संभाल रखा था और हर समय भीड पर पैनी नजर बनाये रखा। आन्देलन स्थल पर एडीयम सीधी, यसडीयम मझौली/कुशमी, तहसीदार मझौली, नायब तहसीलदार मडवास, यसडीओपी कुशमी, सहित अन्य प्रशासनिक अमला के साथ रेल्वे प्रशासन भी मौजूद रहा।