enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आज होगा ट्रेन से आमना सामना, दिखेगा दमखम, राजा रोकेंगे ट्रेन

आज होगा ट्रेन से आमना सामना, दिखेगा दमखम, राजा रोकेंगे ट्रेन

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आजादी के 71 साल गुजरने के बाद भी सीधी जिला आज भी ट्रेन की सुविधा से अछूता है कहने को तो सीधी जिले की सीमा को चीरती हुई सिंगरौली के लिए कई ट्रेनों का समागम होता है लेकिन सिंगरौली से दिल्ली और सिंगरौली से भोपाल जाने वाली 2 ट्रेनें जिले की सीमा से ही होकर गुजरती है लेकिन ट्रेन नई नवेली दुल्हन की तरह शरमाकर छुक छुक करती निकल जाती है। अब तो जिले की जनता का दुर्भाग्य ही है कि जिस जिले की सीमा से दो महत्वपूर्ण ट्रेने गुजरती हैं उनका स्टापेज जिले की सीमा पर ना होने की वजह से जिलेवासियों को नागवार गुजर रहा है।
आपको बता दें कि सिंगरौली से सीधी जिले की सीमा को छूती हुई ट्रेने दिल्ली व भोपाल के लिए जाती है लेकिन जिले की सीमा से लगा हुआ मुख्य स्टेशन मड़वास ग्राम में दिल्ली भोपाल को जाने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है जिससे यहां की लाखों की आबादी रेल यातायात सुविधाओं से वंचित है रेलवे स्टेशन सिंगरौली से मडवास होते हुए सप्ताह में एक दिन दिल्ली जाने वाली ट्रेन और भोपाल हावड़ा को यहां से सफर करने वाली ट्रेन का स्टॉपेज बनाए जाने की मांग सीधी जिला पंचायत अध्यक्ष 3 माह से कर रहे हैं लेकिन रेलवे प्रशासन इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा है ।
आपको बता दें कि सीधी जिले की सांसद रीती पाठक ने भी इस ओर लोकसभा में अपनी बातें रखी थी लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है जिसके चलते जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों व आम जनों के साथ एकत्रित होकर आज मड़वास ग्राम में रेल रोकने का निर्णय लिया है।

रेल सुविधाओं में जिले की उपेक्षा को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह के नेतृत्व में आज एक विशाल रेल रोको आंदोलन होना है मडवास में सीधी के अलावा समीपी जिलों से भी बड़ी संख्या में संघर्षशील नेता शामिल हो रहे हैं सभी ने एक सुर में जिले की रेल सेवा बहाल कराने की मांग की जा रही है।
आपको बता दें कि जिले में संघर्षशील नेताओं की कमी नहीं है। रेल मुद्दा अब तक राजनीति बनी हुई थी, हर कोई वाहवाही लूटना चाहता है। लेकिन जिपं अध्यक्ष की यह मुहिम कारगर साबित हो पाती है या नहीं लेकिन उन्होंने जिस तरीके से प्रयास किया है उससे तो यही लगता है कि इस आंदोलन से शायद जिले वासियों को दिल्ली व भोपाल की यात्रा करने में सहूलियत मिल जाए।

Share:

Leave a Comment