enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उत्कृष्ट हास्टल की उत्कृष्टता पर सबाल , औचक पंहुचे कलेक्टर , अधीक्षिका रही नदारत

उत्कृष्ट हास्टल की उत्कृष्टता पर सबाल , औचक पंहुचे कलेक्टर , अधीक्षिका रही नदारत

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्राबासों की बदहाल ब्यावस्थाओं का इन दिनों कलेक्टर दिलीप कुमार खुद जायजा लेने में लीन हैं , कलेक्टर के नाक के नीचे संचालित उत्कृष्ट छात्रावास की बदहाल अब्यबस्थाओं की स्थिति देख साहब जंहा भौचक्के रह गये जबकि अधीक्षिका सुनीता सिंह मौके से नदारत पाई गई ।

उत्कृष्ट हास्टल की उत्कृष्टता देठने पंहुचे कलेक्टर श्री कुमार ने बिजली , साफ सफाई , रसोंई ब्याबस्था के प्रति अंसतोष जाहिर करते हुये संहायक आयुक्त के. के. पाण्डेय को दुरुस्त करने की हिदायत दी ।

बतादें कि औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई अब्यबस्थाओं के प्रति कलेक्टर श्री कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुये संहायक आयुक्त के.के. पाण्डेय को कार्यवाही के स्पस्ट हिदायत दी है।

उल्लेखनीय है कि सुनीता सिंह सहित अधिकांश अधीक्षक ऐसे हैं जो लम्बे अर्से से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं ...? क्या ऐसे अधीक्षकों को हटाने की कार्यवाही होगी नही चूंकि ऐसी साहब राजनैतिक दवाव के चलते इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही करते ।

Share:

Leave a Comment