रामपुर नैकिन ( ईन्यूज़ एमपी ) - बिकाश खण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत 22 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को हुये मतदान में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण अति सम्बेदनशील मतदान केंद्रों में भी मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ. सरपंच पद के उम्मीदबारो की मतों की गिनती मतदान केंद्र में ही हो गई थी सरपंच पद के उम्मीदबारो के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक मतपेटियों में कैद हो गया था 20 जनवरी दिन शनिवार को ग्राम पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशियों की मतपेटियों में कैद किये गये मत पत्रों की गड़ना सुवह 8 वजे से प्रारम्भ हुई तहशीलदार अमिता सिंह तोमर से मिली जनकारी के अनुसार मतों की गड़ना दो चरणों मे की गई. प्रथम चरण में ग्यारह पंचायतो के सरपंच पद की गड़ना की गई जिसमें पटना शुखलाल विश्वकर्मा, मझिगवां अनिल कुमार पिपराव, अरबिंद कुमार बुढगौना, अवधराज बघवार, पुष्प सिंह, चोरगाडी दूजी कुशवाहा, नैकिन शकुंतला, शेन रघुनाथ, पुरमनवाती प्रजापति, पटेहरा साधना सिंह, गोपालपुर नरवादेस्वर सिंह, कटौली रामवती कोल, दूसरे चरण की ग्यारह पंचायतो की मतगढ़न प्रारंभ की पहले चरण की मतगड़ना के तुरंत बाद प्रारंभ की गई जिसमें कधवार सियादुलारी कोल , भितरी बिनतिया, कुआँ दिनकर पटेल, बड़खरा 734 चेतमणि, बड़खरा 740 उर्मिला, अमरपुर मिथिलेश सिंह, कोष्टा कोठार, रमेश बंसल साडा, शंकरबहादुर सिंह, दुअरा अनिल कुमार सिंह, टकटैया संगीता पटेल, चकडोर अनिल कुमार गुप्ता, के सरपंचों का परिणाम उत्कृष्ट बिद्यालय रामपुर नैकिन में घोषित किया गया विजयी हुये सरपंच पद के प्रत्याशियों को दोपहर दो वजे से तहशीलदार एव्म रिटनिग ऑफिसर अमिता सिंह तोमर, सहायक रिटनिग ऑफिसर प्रभात कुमार मिश्रा ने प्रमाण पत्र वितरित किए.