enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जंगल में मिली युवक की लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जंगल में मिली युवक की लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सीधी/पथरौला(ई न्यूज एमपी )-पुलिस चैकी मडवास अन्र्तगत मिर्चाहा ग्राम में एक युवक की लाश मिली देखने वाला गांव का ही निवासी रमई प्रजापति जो जंगल की नर्सरी का चैकीदार है वह शुक्रवार सुबह नर्सरी की ओर घूमने के लिये निकला की बांस की नर्सरी के बीच एक युवक की लाश दिखी जिससे हडवडा गया और वहां से भाग कर पास के ही घर में जाकर लाश के संबंध में जानकारी दिया उस घर से एक लडके को लेकर घटना स्थल पर गया और वहीं से पुलिस चैकी मडवास में सुबह 8
बजे दूरभाष द्वारा सूचना देते हुये बताया कि मिर्चाहा के जंगल में खैरिहवा धार की नर्सरी में एक युवक की लाश पडी है तथा मै मृतक को पहचानता नहीं हूं। पुलिस को सूचना में बताया कि आंगनवाडी मिर्चाहा से रोड से पूर्व की तरफ 100 मी0 की दूरी पर लाश पडी है। मडवास पुलिश घटना स्थल में पहुंच कर ग्रामीणों से मृतक की पहचान करवायी तद्उपरान्त आस पास के ग्रामों के सरपंच आदि को भी सूचना दी गयी। मृतक की शिनाख्त पत्नी के द्वारा की गयी मृतक की पत्नी के द्वारा बताया
गया की उक्त लाश मेरे पति की है जिनका नाम शिवशंकर कोल पिता कनुवा कोल निवासी ग्राम सधवा थाना धनपुरी जिला शहडोल का निवासी है। जो अपने ससुराल ग्राम सहिजनहां पत्नी के साथ आया था और पत्नी के कथनानुसार गुरूवार को रात्रि 8 बजे खाना खाकर घूमने निकला था और रात में ही आया तो सोचा की कहीं रिश्तेदार के यहां रूक गया होगा
इसलिये खोजबीन नहीं की ये सोचकर की सुबह आ जायेगें। पत्नी ने पुलिस को जारकारी देते हुये बताया कि हम लोगों को सरपंच के द्वारा जानकारी दी गयी की लाश पडी है तब हम लोग घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है तथा शव को पोस्ट मार्डम के लिये मडवास स्थित चीर घर में रखवाया गया है क्योंकि मृतक के परिजनों के द्वारा
आने के बाद ही पीयम की कार्यवाही हेतु दूरभाष से कहा गया है खबर लिखे जानें तक मृतक का पीयम नही हुआ है। पुलिस अभी हत्या है या आत्महत्या इस मामले में पीयम के बाद ही कुछ कहना बता रही है।घटना स्थल का मुआयना करनें टीआई मझौली रेहरू खंडाते सहित मडवास चैकी प्रभारी गौरव नेमा भी पहंुचे पुलिस घटना की विवेचना मेें जुट गयी है।

Share:

Leave a Comment