सीधी(सचीन्द्र मिश्र) - सीधी जिले की तीन जनपद पंचायतों रामपुर नैकिन, सीधी व सिहावल की 58 ग्राम पंचायतों के 390 सरपंच पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज सार्वजनिक हो जाएगा। आपको बता दें कि मतगणना प्रारंभ हो चुकी है मतगणना स्थलों पर काफी चाक चौबंद हैं । सांडा़ प्रभावित इन ग्राम पंचायतों के मतों की गणना जनपदवार तीन अलग अलग स्थानों में जारी है। रामपुर नैकिन की 22 ग्राम पंचायतों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर अमिता सिंह तोमर (तहसीलदार चुरहट) को नियुक्त किया गया है । एक्सीलेंस स्कूल रामपुर नैकिन के चार कमरों में मतों की गणना हो रही है । यंहा मतों की गणना के लिए 22 टेबल लगाई गई हैं। रामपुर नैकिन में ग्राम पंचायतों की संख्या 22 उम्मीदवारों की संख्या 160 गणना प्रेक्षक 29 है । सिहावल की 8 ग्राम पंचायतों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर संजय जाट (तहसीलदार बहरी) को नियुक्त किया गया है। हायर सेकेंडरी स्कूल सिहावल में आज सुबह 8 बजे से मतों की गणना जारी है। मतों की गणना के लिए कुल 5 टेबल लगाई गई है। सिहावल में ग्राम पंचायतों की संख्या 8 उम्मीदवारों की संख्या 55 है । जनपद पंचायत सीधी की 28 ग्राम पंचायतों के लिए गोपद बनास तहसीलदार विजय द्विवेदी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया। आपको बता दें कि सीधी के संजय गांधी महाविद्यालय में मतों की गणना हाल में जारी है। मतों की गणना के लिए कुल 28 टेबिलें लगाई गई हैं वहीं जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी भी की जा रही है। जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायतों की संख्या 28 उम्मीदवारों की संख्या 175 प्रेक्षक व सुपरवाइजर 56 हैं । पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार ने मतगणना के दौरान ईवीएम से संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में डॉ. ए के त्रिपाठी प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी एवं बी बी तिवारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागड़, जनपद पंचायत सीधी में डॉ.के बी सिंह प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय एवं लक्ष्मीकांत शर्मा बी.ई.ओ. तथा जनपद पंचायत सिहावल में डॉ. आर के सोनी प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय एवं डी के द्विवेदी सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में बुधवार को सम्पन्न इन 58 पंचायतों के पंचों की मतगणना का कार्य बूथ स्तर में ही कराया गया हैं आज केबल ईभीएम में कैद 390 सरपंच पद के प्रत्याशियों का भाग्य कुछ ही छणों में निकल कर सामने आ रहा है । सीधी सिहावल व रामपुरनैकिन कि सामान्य सीट के सरपंचों के प्रयाशियों की प्रतिष्ठा भी दांव में देखी जा रही है जिनकी कछबत और हौंसला आज जगजाहिर हो जायेगा ।