सीधी/हनुमानगढ़ ( ईन्यूज़ एमपी ) - सीधी जिले के ग्राम हनुमानगढ़ में पानी की गम्भीर समस्या उत्पन्न है जहा मोहल्ले के सारे हैंडपंप पानी की जगह हवा उगल रहे है जल स्तर घटने की वजह से किसी हैंडपंप में पाइप कम है तो किसीे का बासर स्लेंडर खराब है ग्रामीणोंं को एक किलोमीटर से दो किलोमीटर दूर तक पानी के लिये दर-दर भटकते हुये देखा गया है फिर भी पानी नहीं मिल रहा है कहने को तो गाँव में नलजल योजना भी संचालित है लेकिन उसका पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो रहा है पिछले कई दिनों से नलजल योजना का पम्प खराब होने से एक मोहल्ले से लोगों को पानी मिल रहा था वो भी अब बंद हो गया गांव के युवा समाजसेवी रामनारायण विश्वकर्मा ने बताया की पी.एच.ई.विभाग एव सरपंच के लापरवाही पूर्ण रवैया के चलते लोग एक-एक बूँद पानी के लिये मोहताज है और हमेशा आये दिन पानी की समस्या बनी ही रहती है जिसका समय रहते यदि स्थायी समाधान नहीं ढूंढ़ा गया तो गर्मी में जनता पानी के लिए तरस जायेगी इसलिए ग्रामीणोंं ने मीडिया अखवार के माध्यम से उच्च अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की अपील कि है और पानी की समस्या से निजात दिलाए जाने का आग्रह किया है ।