enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मिशन इन्द्रधुनष में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारियों की दो वेतनवृद्धि रूकी

मिशन इन्द्रधुनष में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारियों की दो वेतनवृद्धि रूकी

सीधी (ई न्यूज एमपी )-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ व्ही.बी. सिह बघेल ने जानकारी दी है कि सघन मिशन इन्द्रधुनष के चतुर्थ चरण 8 जनवरी से 18 जनवरी 2018 तक में लापरवाही करने पर 3 एम.पी.डब्लू (फीमेल) की दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है तथा 06 एम.पी. डब्लू फीमेल को पाॅच दिवस का अवैतनिक किया है।

श्री बघेल ने बताया कि एम.पी.डब्लू (फीमेल) विमला लेखरा उपस्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर भदौरा, विमता पाण्डेय उपस्वास्थ्य केन्द्र बहरी, और प्रवीण द्विवेदी उपस्वास्थ्य केन्द्र बहरी को मिशन इन्द्रधनुष मंे लापरवाही बरतने के कारण दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है तथा एम.पी.डब्लू (फीमेल) नीरा रावत उपस्वास्थ्य केन्द्र पिपराही, हेमा सिंह उपस्वास्थ्य केन्द्र खोखरा, रामकली सिंह उपस्वास्थ्य केन्द्र गोतरा, नसीमा बानो उपस्वास्थ्य केन्द्र गुडुआधार, और रंजना सिंह उपस्वास्थ्य केन्द्र कोडार को पाॅच दिवस का अवैतनिक एवं उषा ठकुरिया उपस्वास्थ्य केन्द्र टमसार को चार दिवस का अवैतनिक किया है।

Share:

Leave a Comment