मौसम का अजब-गजब खेल दुनिया में देखने को मिल रहा है. एक ओर अमेरिका और चीन में बर्फबारी जारी है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में आग के शोले बरस रहे हैं. अमेरिका में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चीन भी बर्फीले दौर से कांप रहा है तो ऑस्ट्रेलिया में गर्मी ने करीब 80 साल का रिकॉर्ड पिघला दिया है. डीप फ्रीजर में तब्दील हुए शहर अमेरिका के न्यूयॉर्क, शिकागो समेत कई बड़े शहर डीप फ्रीजर में तब्दील हो गए हैं. वहीं चीन में जमीन से लेकर ऊंची इमारतों तक बर्फ का कब्जा है, जबकि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग भड़क गई है. वहां भीषण गर्मी पड़ रही है. साथ ही अमेरिका में नदियां और झीलें बर्फ बन गईं हैं. चीन में घना कोहरा छाया हुआ है तो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भीषण गर्मी ने सड़कों तक को पिघला दिया है. याद दिलाए 1939 के हालात 80 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. रविवार के तापमान ने सिडनी के लोगों को साल 1939 के हालात याद दिला दिए हैं. बता दें कि उस समय भी तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. बर्फबारी से 21 लोगों की मौत वहीं, चीन में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी जारी है. सोमवार को भी बर्फबारी ने अपना कहर जारी रखा. बर्फबारी के चलते लोग अपने घर, कृषि भूमि और बिजली सुविधाओं पर पड़ने वाले नुकसान को झेलने पर मजबूर हैं. जानलेवा ठंड में पिछले एक सप्ताह में 21 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड भारत भी कड़ाके की सर्दी लोगों पर सितम ढा रही है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ट्रेनें समय पर नहीं चल रही हैं. उड़ानें रद्द हो रही हैं. राजस्थान के माउंट आबू में पारा जीरो डिग्री पर पहुंच गया है. वाहनों और पार्कों पर ओस जम गई है. बंगाल में भी सर्दी ने असर दिखाया है. दार्जिलिंग के संधकपुर में पानी जम गया है.