सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में बहरी पुलिस ने सोमवार रात एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए अवैध कोयले की तस्करी कर रहे ट्रकों के काफिले को धर दबोचा। तीन अलग-अलग मामलों में तीन ट्रक, अवैध कोयला और एक फरार आरोपी सहित कुल 87 लाख रुपए का मसरूका जब्त किया गया है। यह कार्रवाई जिले के खनिज और परिवहन नेटवर्क में चल रही गड़बड़ियों पर पुलिस का सबसे बड़ा वार माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देश पर, थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पाण्डेय अपनी टीम के साथ रात में गश्त पर थे, जब पाठक ढाबा बाईपास बहरी के पास तीन संदिग्ध ट्रक खड़े होने की मुखबिर से सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रकों को रोका और तलाशी ली तो पता चला कि सभी वाहन बिना वैध दस्तावेज के भारी मात्रा में कोयला लेकर चल रहे थे।
एक ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। बाकी दो चालकों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।
पकड़े गए ट्रकों की पहचान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के नंबरों से हुई है। पकड़े गए दोनों चालकों ने कोयले को सोनभद्र से लाकर सीधी होते हुए मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों में बेचने की योजना बनाई थी।
कोयले की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई गई है, जबकि तीनों ट्रकों की कुल कीमत लगभग 82 लाख रुपये आंकी गई है। कुल जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत 87 लाख रुपये है।प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS), खान-खनिज अधिनियम और मोटरयान अधिनियम की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने जब्त ट्रकों को थाने में खड़ा कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय, सउनि अवनीश चौधरी, महिला आरक्षक सोहागवती सिंह, आरक्षक प्रभात तिवारी और बृजेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।