सीधी (ई न्यूज एमपी)-संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर पालिका परिषद् सीधी एवं माॅरिशन स्कूल, सरस्वती हायर सेकेन्ड्री स्कूल मड़रिया के संयुक्त तत्वाधान मंे भव्य स्वच्छता जागरूकता रैली एवं रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता का बृहद आयोजन किया गया। माॅरिशन पब्लिक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली को नपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। नगर पालिका परिषद् सीधी द्वारा सीधी शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् माॅरिशन पब्लिक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल गोपालदास रोड सीधी के संचालक गणेश सिंह परिहार एवं स्कूल प्रबंधन में कुशन मार्गदर्शन में स्कूल के छात्र-छात्राओं की भव्य ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली स्कूल परिसर से देवेन्द्र सिंह मुन्नू द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई, रैली मंे शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा बैनर पोस्टर एवं पम्लेट के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता संदेश दिया गया। सरस्वती स्कूल में हुआ रंगोली, चित्रकला,प्रतियोगिता। नगर पालिका परिषद् सीधी द्वारा आज सरस्वती हायर सेकेन्ड्री स्कूल मड़रिया मंे स्वच्छता रंगोली चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमंे सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकरसम्मानित किया गया।