enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भावांतर भुगतान योजनाः विधायक ने लाभान्वित कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किए

भावांतर भुगतान योजनाः विधायक ने लाभान्वित कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किए

सीधी(ईन्यूज एमपी )-कृषि उपज मण्डी समिति सीधी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम मे ंस्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ल ने मुख्यमंत्री भावंातर भुगतान योजना के अन्र्तगत लाभन्वित 15 हितग्राहियों के खाते में 124484 रूपये की राशि जमा होने का प्रमाण पत्र वितरित किया।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भावांन्तर भुगतान योजना कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने की योजना है। इस वर्ष भावांन्तर भुगतान योजना का लाभ सीधी जिले के बहुत ही कम कृषकों को प्राप्त हुआ है। ये 15 लाभान्वित कृषक अन्य कृषकों के लिये प्रेरणा का काम करेंगे और भविष्य में अधिक से अधिक कृषक इस योजना से लाभ लेने के लिए आगे आयंेगे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के लिये दृढ संकल्पित हैं। जहां एक ओर कृषि में लागतों को घटाने के लिए विभिन्न प्रकार की सब्सिडी प्रदान करते है वही मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के द्वारा कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश का सीधी प्रसारण टीकमगढ से देखा सुना। आयेजित कार्यक्रम में मंडी अध्यक्ष, राजपति सिंह मण्डी सदस्य इन्द्रशरण सिंह, रामरति, सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी लालचन्द्र गुप्ता, सेवा सहकारी समिति सीधी खुर्द के अध्यक्ष द्वारिका तिवारी, उपसंचालक कृषि के.के. पाण्डेय, मण्डी सचिव यू.एस. अग्निहोत्री सहित कृषक एवं व्यापारीगण उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment