enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिये कि मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण 8 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी गर्भवती माता एवं बच्चा टीकाकरण से नही छूटे। उन्होने निर्देश दिये कि हम परिवार नियोजन के निर्धारित लक्ष्य से पीछे हैं अतः जिनकों जो निर्धारित लक्ष्य दिये गये थे उनकी पूर्ति करें अन्यथा उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग में डेटा फीडिंग का कार्य जिले स्तर से पूर्ण कराया जाय जिसके लिए सभी बी.एम.ओ. डेटा जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्र्तगत जो भी भुगतान बकाया है उनका तत्काल भुगतान करें।
सभी आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सहायिका घर-घर जाकर आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया उचाई और वजन के आधार पर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती होने योग्य अतिकुपोषित बच्चों को आवश्यक रूप से केन्द्र में भर्ती करायें। सभी यह सुनिश्चित करें आंगनवाडी केन्द्रों में मेनू के अनुसार ही भोजन दिया जाएं तथा सूखे नाश्ते का वितरण भी सुनिश्चिित किया जाय।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. व्ही.बी.सिंह बघेल, सिविल सर्जन डाॅ. डी.के. द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा, परियोजना अधिकारी, बी.एम.ओ. एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment