enewsmp.com
Home देश-दुनिया मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग,दम घुटने से 14 की मौत

मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग,दम घुटने से 14 की मौत

मुंबई(ईन्यूज़ एमपी)- लोअर परेल के एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार की दरमियानी रात आग लग गई। मिल रही खवर के मुताबिक, हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 21 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। इन्हें सायन और केईएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सबसे ज्यादा मौतें दम घुटने से हुईं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है।

मिल रही जानकारी के अनुसार दक्षिणी मुंबई के लोवर पारेल इलाके में स्थित कमला ट्रेड हाऊस के सबसे ऊपरी हिस्से में मोजोस बिस्टो में रात करीब साढ़े बारह बजे आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और रेस्टारेंट तथा इससे लगे पब को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही 12 से अधिक दमकलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और सुबह करीब साढ़े छह बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। घायलों को केईएम अस्पताल,भाटिया अस्पताल और ऐरोली बर्न्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है जबकि मामूली रूप से घायल दो लोगों को सियोन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।

Share:

Leave a Comment