enewsmp.com
Home देश-दुनिया पानी के दाम बढ़ाने के विरोध में AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

पानी के दाम बढ़ाने के विरोध में AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने आने वाले महीनों में पानी के दाम में 20 फीसदी इजाफा करने का निर्णय लिया है. जब से केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है तभी से तमाम राजनीतिक पार्टियां केजरीवाल सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध कर रही हैं. इस फैसले के विरोध में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मयूर विहार में मौजूद जल बोर्ड दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

BJP कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और दिल्ली के मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. मौके पर मौजूद डिप्टी मेयर बिपिन बिहारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के इस आदेश के चलते दिल्ली वासियों की जेब पर भारी बोझ पड़ेगा. BJP कार्यकर्ताओं ने अपने साथ लाई हुई मटकियों को जल बोर्ड दफ्तर में फेंका और दरवाजे पर चढ़कर 'केजरीवाल हाय हाय' के नारे लगाए.

BJP कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के उस दावे पर तंज कसते हुए कहा जिसमें केजरीवाल सरकार ने मेट्रो के बढ़े किराए पर भारी सब्सिडी देने की बात कही थी. बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि जब केजरीवाल मेट्रो के नाम पर इतनी बड़ी सब्सिडी देने का वादा कर रहे थे तो फिर अब उस पैसे को घाटे में चल रहे जल बोर्ड को क्यों नहीं देते हैं? ताकि दिल्ली वासियों की जेब पर बोझ ना पड़ सके.

इसी सिलसिले में दिल्ली बीजेपी ने ऐलान किया है कि गुरुवार को पानी के बढ़े दामों के खिलाफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.

Share:

Leave a Comment