enewsmp.com
Home देश-दुनिया ड्राई स्टेट गुजरात में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जिग्नेश का हल्ला बोल

ड्राई स्टेट गुजरात में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जिग्नेश का हल्ला बोल

अहमदाबाद(ई न्यूज एमपी)-गुजरात में शराबबंदी के बावजूद खुलेआम शराब बिक्री हो रही है. इसके विरोध में निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने देररात अहमदाबाद के गोमतीपुर थाने पर प्रदर्शन किया.

जिग्नेश का आरोप है कि पुलिस की मेहरबानी से अवैध शराब अहमदाबाद में बिक रही है. इस अवैध कारोबार के बारे में जानते हुए भी पुलिस इस पर रोक नहीं लगा पा रही है.

उनका का कहना है कि यदि पुलिस चाहे तो अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाईं जा सकती है. लेकिन पुलिस किसी भी तरह का एक्शन नहीं ले रही है.

इससे अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. वे अपने अवैध व्यापार को फैला रहे हैं. बता दें कि जिग्नेश मेवाणी विधायक बनने से पहले भी अवैध शराब कोरोबारियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते रहे हैं. हालांकि, अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है.

बता दें कि चुनाव जीतने के बाद से ही जिग्नेश एक्शन में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के दूसरे ही दिन वे एक रोड प्रोजेक्ट को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे थे और ज्ञापन दिया.

कौन हैं जिग्नेश...

जिग्नेश मेवाणी बनासकांठा जिले में वडगाम सीट से निर्दलीय विधायक हैं. वे गुजरात के दलित आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं. पेशे से वकील जिग्नेश राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक भी हैं. मेवाणी सबसे पहले उस वक्त सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने ऊना में गोरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई की थी.

Share:

Leave a Comment