दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- संसद में आज तीन तलाक बिल पेश होने से पहले भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के सारे सांसद भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम ने सांसदों की क्लास लगाई। उन्होंने सांसदों को समय-समय पर नरेंद्र मोदी एप चेक करने और उसका इस्तेमाल करने की नसीहत दी। मोदी ने कहा कि वे सांसदों को गुड मॉर्निंग के मैसेज के साथ एक संदेश भेजते हैं लेकिन कई सांसद ऐसे है जो जवाब देना तो दूर उस संदेश को देखते तक नहीं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब मोदी ने सांसदों के रवैये पर अपनी नाराजगी जाहिर की हो। इससे पहले भी वे इसी साल अगस्त में संसदीय दल की बैठक में सांसदों की क्लास लगा चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि अब अध्यक्ष राज्यसभा में आ गए हैं, आपके मौज-मस्ती के दिन गए। आप लोग अपने आपको क्या समझते हैं, आप कुछ भी नहीं हैं, मैं भी कुछ नहीं हूं, जो है भाजपा एक पार्टी है।