दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए मोदी सरकार ने इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) के सभी अफसरों को 31 जनवरी तक एसेट्स (संपत्ति) का ब्योरा सौंपने का ऑर्डर दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर अफसर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके प्रमोशन और विदेशों में पोस्टिंग के लिए जरूरी विजिलेंस क्लियरेंस को रोक दिया जाएगा। न ही कभी केंद्र सरकार में पोस्टिंग मिलेगी। बता दें कि देशभर में कुल 5004 आईएएस अफसर हैं। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने इस बारे में केंद्र सरकार के सभी डिपार्टमेंट्स, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को लेटर भेजा है। इसमें कहा गया है कि सभी प्रशासनिक अफसरों की अचल संपत्ति रिर्टन (IPRs) का ब्योरा 31 जनवरी, 2018 तक सौंपा जाए।