enewsmp.com
Home देश-दुनिया संसद में कल पेश होगा तीन तलाक बिल, कैबिनेट पहले ही दे चुका है हरी झंडी

संसद में कल पेश होगा तीन तलाक बिल, कैबिनेट पहले ही दे चुका है हरी झंडी

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- संसद के शीतकालीन सत्र में जारी घमासान के बीच केंद्र सरकार वीरवार को तीन तलाक पर बिल पेश करेगी। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों को 28, 29 दिसंबर के लिए व्हिप जारी किया है। दोनों दिन सांसदों को लोकसभा में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। भाजपा ने संसद की कार्रवाई शुरू होने से पहले संसदीय दल की बैठक भी बुलाई है।

बता दें कि इस बिल को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले एक अंतर मंत्रालयी समूह ने तैयार किया है। बिल में एक साथ तीन तलाक अथवा तलाक-ए-बिद्दत को अवैध करार दिया गया है। बिल में मौखिक, लिखित अथवा ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप इत्यादि सभी तरीकों से एक साथ तीन तलाक को अवैध करार दिया गया है और इसके लिए पति को तीन साल की कैद का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय कैबिनेट इस बिल को इस महीने के आरंभ में ही हरी झंडी दे चुकी है|

Share:

Leave a Comment