गांधीनगर(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात में लगातार छठी बार चुनाव जीतने वाली भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज यहां सचिवालय मैदान में हुआ जिसमें लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपने ही दल के एक कथित मिथक को तोड़ते हुए शपथ ग्रहण की। रुपाणी ने दूसरी बार राज्य के सीएम के तौर पर बागडोर संभाली है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण अडवानी, नितिन गडकरी, गृहमंत्री राजनाश सिंह और भाजपा शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री अथवा वरिष्ठ मंत्री तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने सभी राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री, केशुभाई पटेल, शंकर सिंह वाघेला समेत कई नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने गांधीनगर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान पूरे रास्ते में कई रंगारंग कार्यक्रम होते रहे। रुपाणी के साथ उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल भी शपथ लेंगे। उनके अलावा छह से अधिक कैबिनेट स्तर के तथा 12 से 14 राज्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे रूपाणी ने पिछले साल सात अगस्त को पहली बार शपथ कथित विजय मुहूर्त में लिया था।