जिस बात की पूरी उम्मीद थी वही हुआ. टाइगर जिंदा है साल 2017 की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. हालांकि बाहुबली 2 इस रिकॉर्ड पर टॉप पर है लेकिन ये एक तेलुगू फिल्म का हिन्दी डब्ड वर्जन है. बाहुबली 2 ने पहले वीकेंड पर 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस फिल्म ने महज तीन दिन में 114.93 करोड़ कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की ये 12वीं फिल्म है. इस कामयाबी के साथ सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. यही नहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि टाइगर जिंदा है ने सलमान की ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा, 'इस फिल्म ने बजरंगी भाईजान (शुक्रवार से रविवार-102.60), सुल्तान ( बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार-105.53) और ट्यूबलाइट (शुक्रवार से रविवार-64.77) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म की अब तक की कमाई को लेकर शेयर किए गए आंकड़ों को लेकर तरण आदर्श ने कई ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट के मुताबिक, चार दिशाओं में टाइगर जिंदा है धमाकेदार कमाई कर रही है. मेट्रोप्लेक्सिस से लेकर सिंगल स्क्रीन्स पर भी फिल्म के लिए भीड़ उमड़ रही है. शुक्रवार को फिल्म की कमाई 34.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 35.30 करोड़ रु, रविवार को 45.53 करोड़ रुपये रही. इस तरह देशभर में फिल्म की अब तक की कमाई 114.93 करोड़ रुपये हो गई है. वीकेंड कलेक्शन के साथ टाइगर जिंदा है ने साल की सबसे बड़ी वीकेंड ग्रॉसर रही हिन्दी फिल्म गोलमाल अगेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गोलमाल अगेन ने पहले वीकेंड में 87.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहले दिन की कमाई से ही साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फिल्म बनी टाइगर जिंदा है ना सिर्फ देशभर में धुंआधार कमाई कर रही है बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी रॉकिंग बिजनेस कर रही है.