enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मरते दम तक पीताम्बरा नगरी की करूंगा सेवा.......

मरते दम तक पीताम्बरा नगरी की करूंगा सेवा.......

दतिया(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि मानव सेवा में सबसे बड़ा सुख है। शोषित पीड़ित कमजोर वर्ग की सेवा तथा दतिया के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूँ। पीताम्बरा माँ के चरणों में आया हूँ पीताम्बरा नगरी में ही अंतिम सांस लूंगा। यह बात उन्होंने गहोई वैश्य समाज के नेत्र शिविर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने की। नेत्र शिविर में 800 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। इसके उपरांत जो उपयुक्त मरीज मिलेगे उनका नेत्र ऑपरेशन किया जायेगा।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि ऑखे है तो जहान है वरना सब वीरान है। नेत्र ज्योति प्रदान करना सबसे बड़ी मानव सेवा है। गहोई समाज इसके लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि दतिया के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हूँ। 2600 करोड़ की योजना से उद्गंवा क्षेत्र सिंचित होगा। सेवढ़ा के पास 1700 करोड़ की योजना सिंचाई के लिए सिंध नदी पर बन रही है। दतिया में 100 प्रतिशत जमीन सिंचित कर के दम लेंगे। किसान की आर्थिक स्थिति से ही व्यापारी जुड़े है। किसान की उन्नति में ही सबकी भलाई है दतिया को नंबर 1 बनाकर ही दम लेंगे।

Share:

Leave a Comment