दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात इस्लामाबाद में होगी। दोनों इस्लामाबाद पहुंच चुकी हैं। 30 मिनट की मुलाकात के दौरान इस्लामाबाद में भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी. सिंह भी मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने इस मुलाकात को कॉन्स्यूलर एक्सेस यानी राजनयिक पहुंच बताया। बता दें कि जाधव इंडियन नेवी के एक रिटायर्ड अफसर हैं। पाक का दावा है कि जाधव को बलूचिस्तान से अरेस्ट किया गया था। पाक मिलिट्री कोर्ट ने उन्हें अशांति फैलाने और जासूसी करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। हालांकि, आईसीजे ने फांसी पर रोक लगा रखी है।