enewsmp.com
Home देश-दुनिया रात को किया दौरा, दिन में बना दिया रैन बसेरा

रात को किया दौरा, दिन में बना दिया रैन बसेरा

दिल्ली(ई न्यूज एमपी)-दिल्ली में सड़कों पर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर उनके लिए रैन बसेरा बनाया है. दरअसल, दिल्ली की सर्द रातों में हज़ारों बेघर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं, जिनसे मिलने के लिए शुक्रवार रात दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी , विधायक कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली की सड़कों पर निकले थे.

शुक्रवार रात तीनों ने जमना बाजार, ISBT, गीता घाट में फुटपाथ, फ्लाईओवर के नीचे और यमुना किनारे सोने वाले लोगों से मुलाकात की. उनकी हालत को देखने के बाद शनिवार दोपहर दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के वॉलंटियर आईएसबीटी कश्मीरी गेट पहुंचे और रैन बसेरा बनाने के लिए खुद सेवा शुरू कर दी.

रियलिटी चेक के दौरान जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे गए. शुक्रवार रात तक जो लोग खुले आसमान के नीचे ठंड में सोने को मजबूर थे, अब उनके लिए शेल्टर, बिस्तर, गद्दे और कंबलों की व्यवस्था की जा रही हैं. इसके अलावा DSGMC की ओर से रात में डॉक्टर और भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

शनिवार को विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा ने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बनाए जा रहे रैन बसेरे का दौरा किया और बताया कि अब DUSIB के द्वारा भी रैन बसेरे बनाने का काम शुरू हो गया है. दोनों विधायकों ने बताया कि आने वाली ठंड रातों को दिल्ली की बाकी जगहों का भी रियलिटी चेक किया जाएगा और बेघरों की मदद की जाएगी.

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस के समय के मुकाबले AAP सरकार में रैन बसेरों की संख्या में कमी आई है, जबकि इसके बजट में काफी इजाफा हुआ है.

Share:

Leave a Comment