नोएडा(ईन्यूज एमपी)-यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बीजेपी नेता शिवकुमार समेत तीन लोगों की हत्या में शामिल दूसरे शार्प शूटर अनिरुद्ध भारद्वाज उर्फ पंडित उर्फ रावण को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुज़फ़्फ़रनगर के छपार कस्बे का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक अनिरुद्ध, कुख्यात अपराधी अनिल भाटी के लिए काम करता है. एसटीएफ ने उसके पास से 9mm की पिस्टल भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध 2011 में हत्या के एक मामले में मुज़फ़्फ़रनगर की जेल में बंद रह चुका है. पकड़े जाने के बाद आरोपी अनिरुद्ध ने अनिल भाटी गैंग के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी अधिकारियों को दी हैं. ग्रेटर नोएडा के इस तिहरे हत्याकांड के बाद अनिरुद्ध पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. इससे पहले यूपी एसटीफ ने इस घटना का अनावरण करते हुए शार्प शूटर नरेश तेवतिया, घटना कराने वाले अरुण यादव और रेकी करने वाले धरमदत्त शर्मा उर्फ सोनू को बीती 4 दिसंबर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था. ऐसे हुआ था ट्रिपल मर्डर बताते चलें कि 16 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में शिव कुमार की फॉर्च्यूनर कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी में बीजेपी नेता शिव कुमार के साथ कार में सवार उनके गनर और ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. गोली लगने से ड्राइवर का नियंत्रण कार से हट गया था और उनकी फॉर्च्यूनर कार पहले एक मारुति 800 कार से टकराई और सड़क किनारे खड़ी एक बच्ची को भी तेज टक्कर मारी. बच्ची की भी गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई थी. इस दौरान पीछे से बदमाश लगातार गोली चलाते रहे. चश्मदीदों के मुताबिक कार रुकने के साथ ही एक और बाइक आ गई. सभी बदमाशों के पास पिस्टल थी. सबने चारों तरफ से बीजेपी नेता की कार पर कई राउंड गोली चलाई. बदमाशों ने शिव कुमार की मौत की तस्दीक करने के लिए गाड़ी के दरवाजे खोले. पीछे से शीशा तोड़ा और सभी को करीब से कई गोली मारी. इसके बाद भीड़ को दूर करने के लिए बदमाशों ने हवा में गोली चलाई और वहां से फरार हो गए.