नई दिल्ली.(ईन्यूज एमपी)-गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पहली बार गुजरात पहुंचे। वे सबसे सोमनाथ मंदिर गए। यहां उन्होंने पूजा की। वे गुजरात में चुने गए कांग्रेस के 77 विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ रिव्यू मीटिंग भी करेंगे। इससे पहले वे अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान यहां के 27 मंदिरों में गए थे। सोमनाथ में उनके गैर-हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने पर विवाद हुआ था। बता दें कि 99 सीटें जीतने के बाद बीजेपी छठवीं बार गुजरात में सरकार बनाएगी। विजय रूपाणी सीएम और नितिन पटेल डिप्टी सीएम होंगे। - गुजरात दौरे से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा- ''अगर बीजेपी के पास कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो इसे लाई हार्ड कहा जाता। CWC मीटिंग के बाद कहा- राफेल डील पर मोदी चुप क्यों हैं? - राहुल गांधी के पार्टी प्रेसिडेंट बनने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की पहली मीटिंग हुई। यहां पार्टी हेडक्वार्टर में उनका स्वागत किया गया। - राहुल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ''हमने पीएम से तीन सवाल पूछे थे। कोई जवाब नहीं दिया। जय शाह और राफेल डील पर पीएम क्यों नहीं बोलते? नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स पर क्यों नहीं बोलते?'' - ''आज 2G मामले का सच सबके सामने आ गया है। अगर आप गुजरात के मोदी मॉडल को देखें तो ये पूरा झूठ ही है। हम जब गुजरात गए तो लोगों ने कहा कि वहां तो कोई मॉडल ही नहीं है। लोगों ने हमें ये भी बताया कि वहां सिर्फ लोगों के हक छीने जा रहे हैं।'' - ''15 लाख रुपए हर किसी के बैंक अकाउंट में देने का वादा मोदी सरकार ने किया था। क्या हुआ? सच्चाई ये है कि वो सिर्फ झूठ बोलते हैं।'' गुजरात चुनाव में मंदिर पॉलिटिक्स का असर - कांग्रेस ने इस बार चुनाव में नई स्ट्रैटजी के तहत प्रचार किया। गुजरात में मंदिर पॉलिटिक्स पर जोर दिया गया। राहुल गांधी ने अपने 85 दिन के कैम्पेन में गुजरात के 27 मंदिरों के दर्शन किए और इसी इलाके में रैलियां कीं। - राज्य की करीब 87 सीटें मंदिरों से प्रभावित मानी जाती हैं। कांग्रेस को इनमें से 47 पर जीत मिली, 40 बीजेपी की झोली में गईं। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 महीने में 4 मंदिर गए। बीजेपी को कुल 182 में से 99 सीटों पर जीत मिली। सोमनाथ मंदिर में राहुल की एंट्री पर हुआ था विवाद - राहुल गांधी ने द्वारका में माथा टेककर नवसर्जन यात्रा शुरू की थी। 29 नवंबर को वह सोमनाथ मंदिर गए थे। इस दौरान दावा किया गया था कि मंदिर में राहुल का नाम बतौर गैर-हिंदू दर्ज हुआ। अहमद पटेल भी राहुल के साथ थे। दोनों ने ही रजिस्टर पर दस्तखत नहीं किए। - विवाद बढ़ने पर कांग्रेस स्पोक्सपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने कहा था- राहुल जी ने विजिटर्स बुक में एंट्री की थी। राहुल जी सिर्फ एक हिंदू ही नहीं हैं, वो जनेऊधारी भी हैं। - वहीं, बीजेपी स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा ने कहा था- कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए धर्म सुविधा का विषय है, आस्था का नहीं। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वो आखिर हैं कौन? इन मंदिरों में गए राहुल गांधी - श्री रणछोड़जी मंदिर, मोगलधाम-बावला मंदिर, द्वारकाधीश, कागवड में खोडलधाम, नाडियाड के संतराम मंदिर, पावागढ़ महाकाली, नवसारी में ऊनाई मां के मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, बहुचराजी के मंदिर, कबीर मंदिर, चोटिला देवी मंदिर, दासी जीवन मंदिर, राजकोट के जलाराम मंदिर, वलसाड के कृष्णा मंदिर, शंंकेश्वर जैन मंदिर, वीर मेघमाया, बादीनाथ मंदिर। इसके अलावा, वे कांग्रेस की नवसर्जन यात्रा के दौरान 5 और छोटे-बड़े मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे।