enewsmp.com
Home देश-दुनिया मंगलवार से लापता था क्लर्क, दफ्तर परिसर में मिला शव

मंगलवार से लापता था क्लर्क, दफ्तर परिसर में मिला शव

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सांख्यिकी विभाग में नियुक्त एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है.

पुलिस ने बताया कि मृतक राजीव वर्मा का शव बुधवार की सुबह कड़कड़डूमा इलाके में स्थित सांख्यिकी भवन के परिसर में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस इसे खुदकुशी का केस मान रही है. मृतक का परिवार विश्वास नगर में रहता है.

हालांकि मृतक के परिजन पुलिस की इस थ्योरी को मानने को तैयार नहीं है. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि राजीव वर्मा मंगलवार को हमेशा की तरह डयूटी पर गए थे. लेकिन रात तक वह घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें ढूंढने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे.

परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि दफ्तर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ने दफ्तर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. इस बीच बुधवार सुबह करीब सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर राजीव वर्मा का शव ऑफिस परिसर में पड़ा मिला.

सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की मानें तो राजीव वर्मा के हाथ-पैरों को तोड़ा गया था. उनकी जांघों को चीरा गया था. उनके गले को भी काटने की कोशिश की गई थी. जिस हालात में शव मिला, उससे साफ है कि उनकी हत्या की गई है.

परिजनों ने यह भी कहा कि मौके पर ज्यादा खून का नहीं मिलना इस बात का संकेत है कि उसकी किसी दूसरी जगह हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया है. परिजनों के इस आरोप पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस सूत्र इसे आत्महत्या बता रहे हैं.

पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने राजीव की मौत को आत्महत्या माना है. पुलिस का कहना है कि राजीव ने छठी मंजिल की बालकनी से कूदकर जान दी है. राजीव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या की वजह भी बताई है.

Share:

Leave a Comment