enewsmp.com
Home देश-दुनिया चीनी मिल के ब्वॉयलर फटने की घटना के जांच के आदेश

चीनी मिल के ब्वॉयलर फटने की घटना के जांच के आदेश

पटना(ई न्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज के सासामुसा निजी चीनी मिल के ब्वॉयलर फटने के हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव गन्ना उद्योग एस सिद्धार्थ और श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार को जांच का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक परिवारों के प्रति गहरी संवेदना वयक्त की है.

मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों के समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. दुर्घटना को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.

गोपालगंज के सासामुसा चीनी मिल में ब्वॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग झुलस गए. घटना बुधवार देर रात की है. माना जा रहा है कि मेनटेनेंस की कमी के कारण यह हादसा हुआ है. घायलों को गोपालगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो कुछ मरीजों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने मिल में तोड़फोड़ की और गाड़ि‍यों में आग लगाई. घटना स्थल पर आला अधिकारी कैम्प कर रहे हैं. मिल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share:

Leave a Comment