दिल्ली (ई न्यूज एमपी)-बीते दिनों दिल्ली में हुई बारिश और उसके बाद निकली गुनगुनी धूप में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम कर दिया था. दिल्ली की हवा साफ हो गई थी और विजिबिलिटी अच्छी हो गई थी, लेकिन बीते 2 दिनों से दिल्ली में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इन दो दिनों से साफ तौर से धूप भी नहीं निकल रही. दिल्ली के लोधी रोड के मौसम भवन पर लगी बड़ी स्क्रीन पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक बता रहा है. अभी दिल्ली में प्रदूषण सबसे आखरी स्तर पर है. पीएम 2.5 और पीएम 10 ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया है. बढ़े हुए प्रदूषण पर मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि बीते 2 दिनों से दिल्ली के आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसकी वजह से धूप नहीं निकल पा रही और उससे दिल्ली में लगातार स्मॉग बढ़ रहा है. आने वाले तीन से चार दिन स्थिति ऐसी ही रहने वाली है. दरअसल पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है और उसका सीधा असर दिल्ली में पड़ रहा है. आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और भी बढ़ेगी. वहीं, दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एक बार फिर से दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ट्रायल के तौर पर एक ऐसी मशीन का इस्तेमाल किया है, जिससे पानी की फुहारें निकलती हैं. यानी इस मशीन से एक प्रकार से कृत्रिम बारिश की जा रही है. हालांकि उसका भी ज्यादा असर नहीं पड़ा और आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर कुछ खास कम नहीं हुआ.