enewsmp.com
Home देश-दुनिया विपक्ष ने फिर रोकी सदन की कार्रवाई, 4 विधेयक अधर में अटके...

विपक्ष ने फिर रोकी सदन की कार्रवाई, 4 विधेयक अधर में अटके...

दिल्ली (ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर मोदी के क्षमा मांगने की मांग को लेकर कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा में आज फिर हंगामा किया जिससे लगातार दूसरे दिन प्रश्नकाल नहीं चल पाया और सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल आरंभ करने की घोषणा की।

रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने जवाब देना आरंभ किया तभी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए। कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और उन्होंने प्रधानमंत्री माफी मांगो के नारे लगाने शुरू कर दिए। सदन में उस वक्त मोदी भी मौजूद थे। महाजन ने हंगामा शुरू होने पर तुरंत ही सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी कांग्रेस के इसी रुख के कारण प्रश्नकाल पूरा नहीं हो पाया था। दोनों सदनों में इस बार 4 विधेयक पेश होने हैं लेकिन विपक्ष द्वारा सदन की कार्रवाई नहीं चलने देने की वजह से यह बिल अभी अधर में अटके हुए हैं।

Share:

Leave a Comment