enewsmp.com
Home देश-दुनिया ओखी' पीड़ितों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी....उच्च-स्तरीय बैठक में की अध्यक्षता

ओखी' पीड़ितों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी....उच्च-स्तरीय बैठक में की अध्यक्षता

कोच्चि(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लक्षद्वीप के कवरत्ती में एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में ओखी तूफान के कारण पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा की गई। मोदी आज सुबह लक्षद्वीप पहुंचे। इस मौके पर हवाईअड्डे पर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के शीर्ष अधिकारी और लोक प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से एक ट्वीट कर कहा गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप में एक उच्च-स्तरीय बैठक में ओखी तूफान के कारण पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा की। ट्वीट में बताया गया कि आज सुबह लक्षद्वीप के युवाओं ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं केरल पहुंचने पर मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने उनका स्वागत किया।

लक्षद्वीप के अलावा मोदी आज तमिलनाडु और केरल के तूफान से प्रभावित हुए क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। दक्षिणी राज्यों के दौरे के दौरान मोदी कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम जाएंगे जहां वह अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के साथ ही तूफान पीड़ितों से भी मिलेंगे। इनमें मछुआरों और किसानों के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे। केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्से इस तूफान से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री इस प्राकृतिक आपदा से पैदा हुई स्थितियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Share:

Leave a Comment