enewsmp.com
Home देश-दुनिया गुजरात चुनाव: भाजपा ने 93 सीटें जीती, 6 पर बढ़त; कांग्रेस 75 सीटो में विजयी, 2 पर आगे

गुजरात चुनाव: भाजपा ने 93 सीटें जीती, 6 पर बढ़त; कांग्रेस 75 सीटो में विजयी, 2 पर आगे

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी 93 सीटें जीत चुकी है और 6 पर आगे है। वहीं कांग्रेस के खाते में 75 सीटें हैं और वह 2 पर आगे चल रही है। अन्य को 5 सीटें मिली हैं। बीजेपी 49.1% जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 41.5% रहा। नरेंद्र मोदी ने जीत को विकास की जीत बताया। जिन बड़े चेहरों पर नजर थी, उनमें से सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने जीत दर्ज की। दूसरी तरफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को जीत हासिल हुई। कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया और शक्तिसिंह गोहिल हार गए।

मोदी ने कहा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत गुड गवर्नेंस और विकास का नतीजा है। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने अथक मेहनत की। इनकी वजह से ही जीत हासिल हुई।मैं दोनों राज्यों की जनता को नमन करता हूं कि उन्होंने बीजेपी के लिए प्रेम और भरोसा दिखाया। मैं उनको ये यकीन दिलाना हूं कि इन राज्यों के विकास के लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे|

Share:

Leave a Comment