enewsmp.com
Home देश-दुनिया गुजरात चुनाव: संसद में प्रवेश करते वक्त PM मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन......

गुजरात चुनाव: संसद में प्रवेश करते वक्त PM मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन......

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की आज हो रही वोटों की गिनती में दोनों राज्यों में भाजपा आगे चल रही है। एग्जिट पोल सच साबित होते नजर आ रहे हैं। वहीं संसद में आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। चुनावों के सकारात्मक रूझानों के बाद संसद भवन में प्रवेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्ट्री साइन दिखाया। बता दें कि गुजरात चुनाव मोदी के लिए काफी अहम माने जा रहे थे। इसी के चलते उन्होंने वहां कई रोड शो, जनसभाएं और रैलियों को संबोधित किया था।

गुजरात के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा 96 सीटों पर जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राकांपा एक पर, भारतीय ट्राइबल पार्टी दो पर और निर्दलीय उम्मीदवार तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं। राजकोट पश्चिम सीट से पीछे चल रहे मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अब कांग्रेस प्रत्यशी इन्द्रनील राज्यगुरू से आगे निकल गए हैं। मेहसाणा सीट से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कांग्रेस उम्मीदवार जिवाभाई पटेल से करीब 3,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

Share:

Leave a Comment