enewsmp.com
Home देश-दुनिया रेप के आरोपी फलाहारी बाबा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

रेप के आरोपी फलाहारी बाबा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

जयपुर(ई न्यूज एमपी)-अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने रेप के आरोप में फंसे फलाहारी बाबा के खिलाफ 84 दिन बाद आज एसीजेएम कोर्ट नम्बर 3 में चार्जशीट फ़ाइल कर दी. बिलासपुर की एक युवती ने फलाहारी बाबा पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने फलाहारी बाबा के खिलाफ 40 पन्नों की चार्जशीट पेश की है, जिसमें पुलिस ने बाबा को दोषी मानते हुए धारा 506 ओर 376 (2f) में चार्जशीट पेश की है.

बिलासपुर की 21 वर्षीय युवती ने फलाहारी बाबा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी और बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया था. उत्तराखंड पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद पीड़िता का मेडिकल करवाया गया और बयान दर्ज कर रिपोर्ट अलवर भेज दी गई. जिसके बाद अलवर पुलिस ने अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

इसी दौरान फलहारी बाबा बीमारी का बहाना बनाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया, जहां डाक्टरों ने उसे फिट घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने 23 सितम्बर को अस्पताल से गिरफ्तार कर फलाहारी बाबा को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने बाबा को 16 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तभी से बाबा न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.

थाना प्रभारी शीशराम ने बताया कि पुलिस ने रेप केस में दोषी मानते हुए कोर्ट में चालान पेश कर दिया है. पुलिस द्वारा गवाहों के बयान, तकनीकी साक्ष्य और मौखिक साक्ष्य एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषी मानते हुए चालान कोर्ट में पेश किया है.

यह था पूरा प्रकरण

बिलासपुर थाने में पीड़िता ने बाबा के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद विलासपुर से पुलिस के उप निरीक्षक केस की डायरी लेकर अलवर पहुंचे. इसके बाद अलवर पुलिस ने अरावली विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह 7 अगस्त को अलवर आई थी तब बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

मामला बेहद हाईप्रोफाइल था इसलिए पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ के डीजीपी एएन उपाध्याय से की. डीजीपी की पहल के बाद बिलासपुर महिला थाना में पीड़िता का बयान दर्ज कर जगदगुरू स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी महाराज के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस ने प्रारंभिक विवेचना कर पीड़िता के माता-पिता का बयान लिया और मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का भी बयान दर्ज कराया.

पीड़िता का बयान

बिलासपुर के महिला थाने में दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया है कि 7 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन वह बाबा के दर्शन के लिए अलवर स्थित दिव्य धाम पहुंची थी. इंटर्नशिप के तौर पर कमाई गई पहली कमाई जगदगुरू स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी महाराज को अर्पित किए जाने के बाद बाबा ने पीड़िता को रात दिव्य धाम में ही रुकने का आदेश दिया. बाबा ने पीड़िता से कहा कि रात के अंधेरे में बेहतर भविष्य के लिए गुप्त दिव्य मंत्र देंगे. बाबा पर अथाह भक्ति ने पीड़िता को दिव्य धाम में रुकने पर मजबूर कर दिया.

पीड़िता के बयान के मुताबिक फलाहारी बाबा ने शाम 7.30 बजे दिव्य धाम के अपने कक्ष में उसे बुलाया. पीड़िता से कहा कि राजनीतिक, नौकरशाही, प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े कई लोग ऐसे हैं, जो उनके भक्त हैं. पीड़िता को बाबा ने अपने मोबाइल फोन पर राजनेताओं के साथ अपनी तस्वीरें भी दिखाईं. बाबा ने पीड़िता को यह भी झांसा दिया कि वह उसे हाईकोर्ट का जज बनवा देंगे. पुलिस रिकार्ड में दर्ज बयान में पीड़िता ने बताया कि बाबा ने उससे पूछा कि हमने तुम्हें बहुत कुछ दिया है, तुम हमें क्या दोगी.

बाबा के इन शब्दों के बीच पीड़िता सहमी भी, लेकिन आस्था ने बाबा पर विश्वास कायम रखा. पीड़िता के बयान के मुताबिक इसके बाद बाबा ने उसे प्रसाद देते हुए ग्रहण करने का आदेश दिया. प्रसाद खाने के बाद पीड़िता अचेत हो गई. इसके बाद पीड़िता वह सब करती चली गई, जैसा-जैसा बाबा कहता रहा. पीड़िता के मुताबिक इसी बीच एक बच्चे ने कक्ष का दरवाजा खटखटाया. दरवाजे की आहट के बाद पीड़िता घबराई और कक्ष से बाहर निकल गई.

बाबा ने इसके बाद भी युवती पर दबाव बनाया कि दिव्य धाम में उनके कक्ष के ऊपर बने कक्ष में ही वह रात में रुके. लेकिन बाबा की करतूतों से खौफजदा पीड़िता दिव्य धाम परिसर से बाहर निकलकर वेद विद्यालय स्थित आश्रम जा पहुंची. वहां उसने खुद को एक कमरे में बंद कर किसी तरह रात बिताई. दूसरे दिन तड़के पीड़िता बगैर किसी को सूचना दिए जयपुर के लिए रवाना हो गई. जयपुर पहुंचने के बाद पीड़िता ने बिलासपुर पहुंच कर परिजनों को हकीकत बताई.

राम रहीम केस से मिली शिकायत करने की प्रेरणा

जयपुर में 20 दिन गुजारने के दौरान अवसाद में डूबी पीड़िता ने टीवी पर सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की आ रही खबरों को देखा. सीबीआई की विशेष कोर्ट में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पीड़िता को प्रेरणा मिली और तभी पीड़िता ने तय किया कि इस पूरे मामले का खुलासा करेगी.

घटना के बाद सहमी पीड़िता बिलासपुर स्थित अपने घर लौटी और परिजनों को सिलसिलेवार घटना की जानकारी दी. बेटी के साथ गुजरी आपबीती सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता का परिवार पिछले 15 सालों से जगदगुरू से जुड़ा हुआ है. परिवार ने बाबा को लाखों रुपयों का दान भी दिया है.

लगभग हर साल परिवार बाबा के दर्शन के लिए दिव्य धाम जाता रहा है. लेकिन बेटी के साथ बाबा के कृत्यों ने बाबा पर आस्था को ध्वस्त कर दिया.

Share:

Leave a Comment