दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद आज संसद शीतकालीन सत्र शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में नए कैबिनेट मंत्रियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय करवाया। संसद शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है जहां विपक्ष गुजरात चुनाव के चलते सत्र में विलम्ब के साथ-साथ जी.एस.टी., नोटबंदी, राफेल और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा वहीं गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम की छाया भी देखने को मिल सकती है। हालांकि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने सत्र के दौरान सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीद जताई है। संभावना है कि सत्र के पहले दिन लोकसभा में कोई कामकाज नहीं होगा और दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन दिनभर के लिए स्थगित किया जा सकता है। दोनों सदन में जब सप्ताहांत की छुट्टियों के बाद सोमवार 18 दिसंबर को बैठक होगी उस दिन गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम घोषित होंगे। इस सत्र के दौरान 25 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है जिनमें से 14 नए विधेयक होंगे। एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को घेरेगा तो दूसरी तरफ सरकार भी चाहेगी कि वह अपने बिलों को पास करवाए।