enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वाटरशेड परियोजना कौज्या एवं नैराल के टीम लीडर एवं उपयंत्री हटाए गए....

वाटरशेड परियोजना कौज्या एवं नैराल के टीम लीडर एवं उपयंत्री हटाए गए....

नीमच (ई न्यूज़ एमपी ) जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव द्वारा वाटरशेड परियोजना कौज्या एवं नैराल के टीम लीडर राजवीर यादव एवं उपयंत्री प्रशांत गुप्ता को वाटरशेड परियोजनाओं में बरती गई, वित्तीय अनियमितताओं को दृष्टिगत् रखते हुए, तत्काल प्रभाव से परियोजनाओं से हटाते हुए, कार्यालय जिला पंचायत नीमच में आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Share:

Leave a Comment