enewsmp.com
Home देश-दुनिया संसद पर आतंकी हमले को हुये 16 साल, गृहमंत्री राजनाथ ने शहीदों को किया नमन

संसद पर आतंकी हमले को हुये 16 साल, गृहमंत्री राजनाथ ने शहीदों को किया नमन

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- संसद भवन पर आतंकवादी हमले को आज 16 साल हो गए हैं लेकिन उस हमले के जख्म आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं।इसी कड़ा में संसद में शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पीएम मोदी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता पहुंचे।

इस दौरान पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की और दोनों ने एक दूसरे को नमस्ते की। वहीं राहुल गांधी से भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद मुस्कुराकर बाते करते नजर आए।
इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजनाथ ने ट्वीट कर शहीद जवानों को याद किया और उनके साहस को नमन किया, जिन्होंने 13 दिसंबर, 2001 को भारत के लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। साल 2001 में 13 दिसंबर को 5 हथियारबंद आतंकियों ने नई दिल्ली में स्थित भारतीय लोकतंत्र के मंदिर माने जाने वाले संसद भवन पर हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 जवान शहीद हुए थे।

Share:

Leave a Comment