enewsmp.com
Home देश-दुनिया गुजरात चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार थमा, 93 सीटों पर मतदान कल

गुजरात चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार थमा, 93 सीटों पर मतदान कल

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 14 दिसम्बर को उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए तीखे आरोप-प्रत्यारोपों वाला प्रचार अभियान मंगलवार शाम 5 बजे थम गया। 2012 के पिछले चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने इनमें से 52, कांग्रेस ने 39 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा निर्दलीय ने एक-एक सीट जीती थी। गुजरात चुनाव के 48 घंटे पहले प्रचार थम गया। अब कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव क्षेत्रों में नहीं रह सकता। इस बार राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। जहां मोदी के लिए यह चुनाव उनकी साख के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

Share:

Leave a Comment