पीलीभीत(ईन्यूज़ एमपी)- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खुश करने के लिए अधिकारियों ने एक नई मुहिम शुरू कर रखी है। कुछ दिनों पहले तक इस मुहिम के तहत सभी सरकारी भवनों को भगवा रंग से रंगाई की जा रही थी। लखनऊ सचिवालय सहित कई जिलों के भवनों पर भगवा रंग चढ़ा भी दिया गया है। इसी मुहिम में पीलीभीत का एक स्कूल भी शामिल हुआ। स्कूल को भी भगवा रंग से पुताई कर दी गई। यह रूपपुर कृपा गांव का परिषदीय विद्यालय है, इस पर तीन दिन पहले ही भगवा रंग चढ़ाए जाने को लेकर भी विवाद हुआ था। स्कूल को भगवा रंग से पुताई की जानकारी डीएम शीतल वर्मा तक पहुंची तो उन्होंने जांच के आदेश दिए साथ ही शनिवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ करने शनिवार रूपपुर कृपा गांव के उसी परिषदीय विद्यालय में पहुंच गई। डीएम शीतल वर्मा स्कूल भवन का भगवा रंग देखकर भड़क उठीं। उन्होंने तुरंत प्रधान को तलब कर फटकार लगाई। डीएम के फटकारने पर प्रधान ने स्कूल भवन की सफेद रंग से रंगाई पुताई शुरू करा दी। डीएम करीब 11.30 बजे गांव पहुंची थीं। उनकी नजर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर पड़ी तो तत्काल ग्राम प्रधान को तलब किया और भगवा रंग से स्कूल भवन की पुताई कराने का कारण पूछा। इस पर ग्राम प्रधान कोई जवाब नहीं दे सके। डीएम की फटकार के बाद ग्राम प्रधान ने सफेद कलर मंगवाकर स्कूल भवन की रंगाई पुताई शुरू करा दी।