enewsmp.com
Home देश-दुनिया योगी की नयी नीति: सचिवालय में अब मंत्रियों की हाजिरी अनि‍वार्य, लगाना होगा अंगूठा....

योगी की नयी नीति: सचिवालय में अब मंत्रियों की हाजिरी अनि‍वार्य, लगाना होगा अंगूठा....

लखनऊ(ईन्यूज़ एमपी)- यूपी में अब मंत्रियों को भी अंगूठा लगाना होगा। जी हाँ, प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही मंत्रियों की बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने जा रही है। इस संबंध में एक प्रस्ताव सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा 12 दिसंबर को कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा।

मिल रही ख़बरों के मुताबिक अब मंत्री से लेकर आईएएस व पीसीएस तक की हाजिरी लगेगी। सरकार का मानना है कि इससे सचिवालयों में कामकाज की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में सहायता मिलेगी। यूपी में सचिवालयों में कुल 6000 अधिकारी कर्मचारी हैं। जनवरी 2018 से यह व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू हो जाएगी। सरकार के कामकाज सही ढंग से संपन्न हो इसके लिए योगी सरकार यह फैैसला लेेने जा रही है।

Share:

Leave a Comment