enewsmp.com
Home देश-दुनिया गुजरात चुनाव: 'रणछोड़ जी' मंदिर पहुंचे राहुल, लगे मोदी-मोदी के नारे...

गुजरात चुनाव: 'रणछोड़ जी' मंदिर पहुंचे राहुल, लगे मोदी-मोदी के नारे...

गांधीनगर(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण शनिवार को खत्म हो गया। सभी राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। अब दूसरे चरण के लिए दलों ने कमर कस ली है। दूसरा और अंतिम चरण खासकर भाजपा और कांग्रेस के भाग्य का फैसला करेगा इसलिए दोनों ही दल इसमें अपनी ताकत झोंक रहे हैं। इसी के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर जनसभाएं करेंगे। चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले राहुल ने खेड़ा जिले के डाकोर में रणछोड़जी मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत भी मौजूद थे।

राहुल जैसे ही मंदिर में पूजा-अर्चना करके मंदिर से बाहर आए तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं राहुल के गाड़ी में बैठते ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रणछोड़ जी मंदिर पहुंची और पूजा की। राहुल अरावली, बनासकांठा और गांधीनगर जिलों में अलग-अलग जनसभाएं करेंगे। वे अरावली के शामलाजी मंदिर के दर्शन करने भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालनपुर, साणंद, कलोल और वडोदरा में रैलियों को संबोधित करेंगे उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव परिणा 18 दिसंबर को घोषित होंगे। शनिवार को पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 68 फीसदी मतदान हुआ है। पीएम मोदी ने गुजरातियों का चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए शुक्रिया किया।

Share:

Leave a Comment