enewsmp.com
Home देश-दुनिया संकल्प लेकर हम भारत को विश्व गुरु बनायेंगे: राजनाथ सिंह...

संकल्प लेकर हम भारत को विश्व गुरु बनायेंगे: राजनाथ सिंह...

लखनऊ(ईन्यूज़ एमपी)- केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छात्र छात्राओं को जीवन में कभी मर्यादा न तोडऩे की सीख देते हुये आज कहा कि जीवन में मर्यादाओं का पालन करने से इंसान बड़ा बनता है और भारत का गृह मंत्री होकर भी वह मर्यादाओं को कभी नहीं तोड़ते।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, संकल्प लेकर हम भारत को विश्व गुरु बनायेंगे। भारत के पास बहुत कुछ है,गुरुत्वाकर्षण का नियम, पाइथागोरस थ्योरम भारत की देन है । कई ऐसी चीजे हैं जो भारत ने दी हैं । बस हम सबको संकल्प लेने की आवश्यकता है कि भारत को विश्व गुरु बनायेंगे, फिर भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता । भारत को विश्व गुरु बनाने में युवाओं का बहुत महत्तपूर्ण स्थान होगा।


लखनऊ विश्वविद्यालय के 60 वें दीक्षांत समारोह में आज गृह मंत्री विशिष्ठ अतिथि थे । इस अवसर पर उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा डीएससी की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में कुल 97 छात्रों को 192 मेडल से सम्मानित किया गया। इसमें सबसे ज्यादा 161 मेडल लड़कियों को दिए गए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राम नाइक और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय का देश के विकास में योगदान है। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय में भविष्य में होने वाले दीक्षांत समारोह में माता पिता की तरह गुरुओं का भी जिक्र होना चाहिए। उन्होंने कहा, मैंने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति से कहा था कि मुझे मानद डिग्री नहीं दी जाए। मैं अपने को इसके लायक नहीं मानता। कुलपति ने परंपरा का हवाला दिया, तब मैं इसके लिए तैयार हुआ

Share:

Leave a Comment