दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव से जल्द ही उनकी मां और पत्नी की मुलाकात होगी। पाकिस्तान ने जाधव से मिलने के लिए उनकी मां और पत्नी को इजाजत दे दी है। पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से खबर है कि जाधव की पत्नी के साथ उसकी मां भी उसे मिलने आ सकती है। यह मुलाकात 25 दिसंबर को होगी। भारतीय उच्यायोग का कोई भी अधिकारी उनके साथ हो सकता है। बता दें कि कुलभूषण को कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की मिलिटरी कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। भारत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। भारत ने कुलभूषण की फांसी की सजा के खिलाफ इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में अपील की थी। ICJ ने अपने फैसले में कुलभूषण की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी।