दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म होने के आखिरी दिन राज्य में जबरदस्त सियासी ड्रामा हुआ। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नीच बताए जाने के 6 घंटे के भीतर पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलम्बित कर दिया और उनकी प्राथमिक सदस्यता भी खत्म कर दी गई लेकिन इससे पहले राहुल गांधी ने पूरे मामले में कूद कर मणिशंकर अय्यर से उनके शब्दों के लिए माफी मंगवाई। मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, हां मैंने नीच शब्द का इस्तेमाल किया. मैं हिन्दी भाषी नहीं हूं, मैं अपने मन में पहले अंग्रेजी से हिंन्दी में ट्रांसलेट करता हूं. मैंने अपने मन में 'THIS LOW PERSON' का अनुवाद किया। अगर नीच का अर्थ कुछ और है तो मैं माफी मांगता हूं। मेरे साथ ये पहली बार नहीं हुआ, पहले भी ऐसे हो चुका है लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि प्रधानमंत्री की भाषा कांग्रेस नेताओं के लिए अच्छी नहीं है।'' अय्यर ने सफाई देते हुए एक नहीं बल्कि छह बार माफी मांगी है।