enewsmp.com
Home देश-दुनिया पार्टी विरोधी पूर्वमंत्री सहित 15 नेताओं को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

पार्टी विरोधी पूर्वमंत्री सहित 15 नेताओं को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

अहमदाबाद(ईन्यूज़ एमपी)- कांग्रेस ने पार्टी का विरोध कर रहे कांग्रेस के पूर्व मंत्री ,नगर सेवक सहित15 नेताओं को छह साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। गुजरात चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर यह नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके बाद यह कार्यवाही की गयी है|

टिकट नहीं मिलने से यह नेता नाराज हैं। इन्हें मनाने के तमाम प्रयास किए गए। मगर, यह सभी पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इन नेताओं को पार्टी विरोधी काम करने से छह साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।। सस्पेंड हुए नेताओं में रापर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व वित्तमंत्री बाबु मेघजी शाह, थराद सीट से लड़ रहे मावजी पटेल, प्रांतिज सीट पर राजेन्द्र सिंह झाला, लेंबुजी ठाकोर, अहमदाबाद शहर नगर सेवक अतुल पटेल, नरोडा के कश्यप राजकुमार, घाटलोडिया के बुधाजी ठाकोर शामिल हैं।

इसके अलावा असारवा ललित राजपरा, सुरेन्द्रनगर की लींबडी सीट पर से महेश मजेठिया, लुणावाडा सीट से रतनसिंह, वीरमगाम ध्रुव जादव, बेचराजी से किरीट पटेल, खेरालु से मुकेश देसाई, मोरवा हडप से भूपत खांड भी कांग्रेस से निकालने गए हैं।

Share:

Leave a Comment