रायपुर(ईन्यूज़ एमपी)- प्रशासन और पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी राजधानी में जुटे शिक्षाकर्मियों पर पुलिस का गुस्सा फूटा पड़ा है। रावणभाठा पहुंचे शिक्षाकर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद गिरफ्तारियां होना शुरू हो गई हैं। इससे नाराज शिक्षाकर्मियों ने रिंग रोड पर चक्काजाम कर दिया है। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं है और यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को झुकना पड़ा और रावणभाठा में धरने की अनुमति दे दी गई। पिछले 14 दिनों से चल रहे आंदोलन में यह पहला मौका है, जब पुलिस ने शिक्षाकर्मियों पर लाठियां बरसाई हैं। इससे शिक्षाकर्मियों पर भारी नाराजगी है। आपको बता दें संविलियन की मांग पर अड़े शिक्षाकर्मियों के साथ राज्य सरकार की दूसरी वार्ता भी बेनतीजा रही थी। पंचायत विभाग के नए प्रमुख सचिव आरपी मंडल के साथ शिक्षाकर्मी मोर्चा के पदाधिकारियों के बीच पौन घंटे चली वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो सका था| बैठक में सरकार की तरफ से सिर्फ सातवें वेतनमान पर कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया गया। संविलियन को खारिज कर सातवां वेतनमान, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति समेत 09 सूत्रीय मांगों को कमेटी पर ही टाल दिया गया था।